Khandwa News: डिजिटल बाबा ने कहा कि जो सनातन धर्म के नाम पर अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं वह निंदनीय है. कथा विशुद्ध रूप से प्रेम भाव से होनी चाहिए.

Kubereshwar Dham: नर्मदा परिक्रमा पूरी कर वापस लौटे युवा संत राम शंकर महाराज उर्फ डिजिटल बाबा ने खंडवा में मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार और पंडित प्रदीप मिश्रा समेत बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर जमकर हमला बोला. डिजिटल बाबा ने आरोप लगाया कि लोगों की आस्था को इस्तेमाल कर यह बाबा सत्ता के सामने अपनी ताकत प्रदर्शन कर रहे हैं.

पंडित प्रदीप मिश्रा को लेकर कही बड़ी बात
डिजिटल बाबा ने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष आयोजन में हुई दुर्घटना का जिक्र करते हुए भी बड़े आरोप लगाए. स्वामी राम शंकर डिजिटल बाबा ने कहा, “चमत्कारी रुद्राक्ष बाटने के नाम पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने लाखों लोगों को जुटा लिया. ना तो सरकार इस बारे में सोच पाई, ना ही पंडित जी ने पूर्वानुमान लगाया कि इतने लोगों के जुटने के बाद क्या होगा.” डिजिटल बाबा ने कहा कि कष्ट इस बात का है कि लोगों की आस्था को इस्तेमाल कर यह कथा वाचक सत्ता के सामने अपनी ताकत दिखाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि कथा वाचक धर्म के प्रचार के लिए काम करें वो ही अच्छा है, लेकिन वे सत्ता के सामने अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने में लगे रहते हैं.

‘कथा वाचक पर दर्ज होना चाहिए केस’
युवा संत राम शंकर महाराज उर्फ डिजिटल बाबा से जब पूछा गया कि आप कथावाचक पर आरोप लगा रहे हैं, जबकि वह सनातन धर्म का काम कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मैंने कटाक्ष सिर्फ इस अंश पर किया है कि जो सनातन धर्म के नाम पर अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं वह निंदनीय है. विशुद्ध रूप से प्रेम भाव से आप कथा करिये, आपको कोई नहीं रोकेगा लेकिन बिना पूर्व तैयारी के इतनी बड़ी भीड़ जुटा लेना जिसमें लोगों की जान चली जाए, इस हिसाब से तो कथा वाचक पर ही केस दर्ज होना चाहिए.

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर बरसे
डिजिटल बाबा ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर भी निशाना साधते हुए कहा, “धीरेंद्र शास्त्री सदी के महान कथा वाचक हैं, लेकिन जो आदमी दुनिया भर को संस्कार शिष्टाचार और अनुशासन का पाठ पड़ा रहा है उसी का भाई कितना बड़ा छिछोरा है यह किसी से छुपा नहीं है. जो की मोबाइल के कैमरों और वीडियो के जरिये सबके सामने आ गया है. मैं धीरेंद्र शास्त्री से कहना चाहता हूं कि सबसे पहले आप अपने आसपास के लोगों को, अपने टीम मेंबर को और अपने भाई को शिष्टाचार पढ़ाइए ताकि आप जो अच्छा काम कर रहे हैं उन लोगों से आपके उस अच्छे कामों की छवि खराब ना हो.”

नर्मदा नदी की सफाई का मुद्दा भी उठाया
वहीं डिजिटल बाबा ने नर्मदा नदी की सफाई का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, सरकार नर्मदा नदी को साफ करने की बात करती है लेकिन परिक्रमा शुरू करते ही ओमकारेश्वर के गोमुख घाट पर देखा जा सकता है कि पूरे शहर का गंदा पानी मां नर्मदा में मिल रहा है. ऐसे ही सभी दूर शहर का गंदा पानी लाकर मां नर्मदा में डाला जा रहा है.

डिजिटल बाबा ने कहा कि सरकार कोई भी हो प्रदेश के मुखिया को इस ओर ध्यान देना चाहिए. डिजिटल बाबा ने नर्मदा में हो रहे अवैध उत्खनन का मुद्दा भी उठाया. साथ ही नर्मदा नदी के किनारे हुए वृक्षा रोपण पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे मौसम में वृक्षारोपण किया गया जब बारिश होती ही नहीं, ऐसे में हजारों पौधे मर गए.

कौन हैं डिजिटल बाबा?
वैद्धनाथ हिमाचल प्रदेश के आश्रम में रहने वाले युवा संत राम शंकर महाराज उर्फ डिजिटल बाबा सोशल मीडिया पर खूब छाये रहते हैं. उन्होंने नर्मदा परिक्रमा शुरु की थी जो अब पूरी हो गई है. ऐसे में जब वे परिक्रमा से वापस लौटे तो उन्होंने सरकार और कथावाचकों के ऊपर जमकर भड़ास निकाली.

About The Author

By jansetu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *