इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर स्थित फुलगावडी गांव में ढाबे के नजदीक चल रहे गैस रिफिलिंग कामकाज के खिलाफ धार क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की है। यहां रात में बड़े टैंकरों से नोजल और पाइप के जरिए गैस टंकियों में भरी जाती थी।

जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते दामों पर बेचने का काम किया जाता था। लगातार मिल रही सूचना के आधार पर धार से एक टीम पहुंची और पुलिस टीम को लेकर दबिश देते हुए कार्रवाई की गई है। इस दौरान पुलिस टीम ने करीब 10 लाख रुपए कीमत के वाहन सहित अन्य सामग्री जब्त की है।

डीएसपी मोनिका सिंह ने बताया कि जय मां विरात्रा ढाबे के समीप गैस रिफिलिंग का काम हो रहा था। टीम ने कार्रवाई करते हुए टैंकर क्रमांक जीजे-12 बीबी-0084 व जीजे-1 बीजेड-0393 को जब्त किया है।

इन दोनों टैंकरों के माध्यम से आरोपी मौके पर ही पाइप की नली सहित नोजल का उपयोग कर टंकियों को भरने का काम कर रहे थे। पुलिस ने मौके से 8 गैस की टंकी जब्त की है। सरदारपुर पुलिस ने पुष्पेंद्र पुत्र हरिसिंह मीणा, पहलवान पुत्र रोडीलाल, गणेश पुत्र गुलाब, महेंद्र पुत्र ओम प्रकाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

By jansetu