चौकी देरी में शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर शांति समिति बैठक हुई संपन्न।
आपको बता दें कि टीकमगढ़ जिले में इस वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से करने को लेकर डीएम एवं एसपी महोदय प्रशांत खरे के निर्देशन में जिले के कई थानों सहित चौकी देरी मैं भी शांति समिति की बैठक आयोजित हुई, इस मौके पर जिला प्रशासन स्तर पर जारी गाइडलाइंस से सभी को अवगत कराते हुए दिशा निर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश दिए गए, साथ ही जारी निर्देशों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई, इस अवसर पर थाना प्रभारी कुड़ीला मनोज द्विवेदी ने निर्देश के अनुपालन के साथ ही पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण किया जाना और जुलूस विसर्जन आदि सरकार के दिए गए निर्देश अनुसार करने और इसके साथ ही चौकी परिसर बैठक के दौरान शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने पर स्थानीय गणमान्य लोगों एवं स्थानीय प्रशासन के बीच गहन मंथन किया गया, साथ ही स्थानीय प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा के संबंध मे शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा संपन्न कराने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दिए जाने की अपील की गई, बैठक की थाना प्रभारी कुड़ीला मनोज द्विवेदी के साथ ही चौकी प्रभारी देरी नीरज राजपूत भी मौजूद रहे, इसके अलावा आरक्षक दीपक, हरिश्चंद्र, चंद्रभान ,नरेंद्र पटेल अनिल सहित चौकी देरी क्षेत्र के विभिन्न गांव के गणमान्य लोग एवं दुर्गा पूजा समिति के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।