किशनगंज में 6 साल के बच्चे का अपहरण कर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।
दोनों आरोपी बच्चे के पिता के करीबी रिश्तेदार थे और लगातार आरोपियों का उनके घर पर आना जाना था ।
दोनों आरोपियों ने अपहरण की पूर्व योजना बनाते हुए बच्चे का अपहरण किया और उन्हें यह डर था की बच्चे के जिंदा रहने पर वह परिवार वालों और पुलिस को सब कुछ बता देगा तो वह पकड़े जाएंगे । इस डर से उन दोनों ने बालक की हत्या कर दी ।
दोनों आरोपी पुलिस को सूचना मिलने से पहले ही बालक की हत्या कर चुके थे ।
पुलिस को जैसे ही परिवार जनों ने सूचना दी तो तत्परता दिखाते हुए पुलिस के आला अधिकारियों के नेतृत्व में तत्काल 15 टीमें गठित की गई और घटना के 3 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को धर दबोचा ।
इन दोनों आरोपियों की निशादेही पर पुलिस ने बालक की डेड बॉडी बरामद की है, दोनों आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जा रही है।