बदनावर

ग्राम पंचायत माकनी सरपंच को मिली जान से मारने की धमकी

कानवन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया मामला दर्ज

ग्राम पंचायत माकनी के सरपंच को जान से मारने की धमकी को लेकर कानवन पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

आपको बता दें कि ग्राम पंचायत माकनी सरपंच महेश मेहरा ने कानून पुलिस को लिखित में आवेदन दिया और बताया कि उसे जान से मारने की धमकी मिली है इसको लेकर कानवन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न मामलों में मुकदमा दर्ज किया है

आपको बता दें कि फरियादी महेश मेहरा जाति भील निवासी माकनी ने थाना कानवन मे रिपोर्ट दर्ज करवाई। और बताया कि
पंचायत माकनी का वर्तमान निर्वाचित सरपंच पद पर पदस्थ हैं

आरोपी रितेश पिता गोविंद राठौड़ जाति तेली निवासी माकनी की अन्य पिछड़ा वर्ग जाति के अंतर्गत आता है
महेश मेहरा गांव का सरपंच हैं।

इस वजह से रितेश मुझे वह मेरी जाति भील अनुसूचित जनजाति होने के बारे में अच्छी तरह से जानता है और मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालियां देता है और भिलटे आदि गालियां देकर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने करता रहता है।

पंचायत सचिव महेश राजोरिया, निर्भय सिंह लोधा रविंद्र आदि सभी जनों के सामने मुझे पंचायत भवन में अपमानित किया और मुझे हमेशा प्रताड़ित करता रहता है।

इस वजह से मानसिक पीड़ा हो रही है सरपंच महेश मेरा के आवेदन पर कानून पुलिस ने आरोपी रितेश राठौर के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए बदनावर से शिव शंकर रिंगनोदिया की रिपोर्ट

 

By jansetu