पुलिस प्रशासन और पत्रकारों के बीच क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन

धार के पुलिस ग्राउंड पर पुलिस प्रशासन और पत्रकार इलेवन क्रिकेट टीम के बीच रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया , इस मैच में धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और एसपी आदित्य प्रताप सिंह के साथ आला अधिकारियों एवं वरिष्ठ पत्रकारों ने भाग लिया , खिलाड़ियों का परिचय वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब सचिव डाॅ. अशोक शास्त्री ने अधिकारियों से करवाया वही टॉस जीतकर प्रेस इलेवन के कप्तान अविनाश शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें पत्रकारों की सलामी जोड़ी कपिल तिवारी और रोहित श्रीवास ने आतिशी पारी खेलते हुए पत्रकारों के रनों की संख्या 15 ओवर में 4 विकट पर 195 पहुंचा दी , जिसमें कपिल तिवारी ने शानदार शतक लगाते हुए 37 गेंदों पर तेज 108 रन बनाए , वही रोहित श्रीवास ने भी तेजी से खेलते हुए 36 गेंदों पर 58 रनों की बेहतरीन पारी खेली , जिसके बाद रनों का पीछा करने उतरी पुलिस प्रशासन की टीम की शुरुआत धीमी रही , जिसके बाद संभलकर खेलते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से अभिषेक वसुनिया ने 30 गेंदों पर 98 रनों की शानदार पारी खेलते हुए पुलिस प्रशासन की टीम को जीत की ओर बढाया , इस दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्र ने 9 रन बनाए और एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने 6 रनों का योगदान दिया , वहीं प्रशासन की ओर से नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह धुर्वे ने 25 गेंदों पर संभलकर खेलते हुए 40 रन बनाकर पुलिस प्रशासन की टीम की जीत की राह आसान की , एक समय पत्रकारों ने वापसी करते हुए पुलिस प्रशासन के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया और मैच का निर्णय अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर लगे छक्के के साथ कलेक्टर एसपी की टीम विजय रही , इस मैच में सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन का सम्मान कपिल तिवारी को प्राप्त हुआ और सर्वश्रेष्ठ बालर पुलिस प्रशासन के महेश श्रीवास बने , मैन ऑफ द मैच का खिताब अभिषेक वसुनिया को मिला , कशमकश मुकाबले में अंपायरिंग वरिष्ठ पत्रकार अनिल तिवारी एवं क्रिकेटर प्रमोद शर्मा द्वारा की गई , साथ ही खिलाड़ियों द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान भी किया गया , सफल आयोजन को लेकर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह और कलेक्टर प्रियंक मिश्र के साथ ही प्रेस क्लब सचिव डाॅ. अशोक शास्त्री ने सभी को बधाइयां दी साथ ही आगामी समय में भी पुलिस प्रशासन , पत्रकारों , वकीलों एवं अन्य संस्थाओं के खिलाड़ियों के साथ लगातार इस तरह की प्रतियोगिता आयोजन किए जाने की बात कही

ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए धार से जितेंद्र वर्मा की रिपोर्ट

 

By jansetu