इंदौर । शहर त्यौहारों से रोशन है वहीं अब सर्दी के मौसम का भी आगमन हो ही आ गया है ऐसे में शहर के हजारों गरीब जरूरतमंदों व बेसहारा लोगों के लिए मसीहा बनी है संस्था स्प्रेडिंग स्माइल्स। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्था द्वारा दीपावली के पहले से ही जरूरतमंदों को एम. वाय. अस्पताल पहुंचकर गर्म कपड़े, मास्क व अन्य जरूरत का सामान वितरित किया गया। संस्था स्प्रेडिंग स्माइल्स के अध्यक्ष राहुल लोदवाल ने बताया कि सर्दी में संपन्न परिवार के लोगों की हालत खराब हो जाती है, तो ऐसे में सड़कों पर और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों की और उनके बच्चों की क्या हालत होगी इसी दर्द को समझते हुए संस्था स्प्रेडिंग स्माइल्स द्वारा संपन्न लोगों के घरों से उनके पुराने गर्म कपड़े इकट्ठे कर गरीबों में बांटने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान बच्चे, महिलाओं व बुजुर्गों में गर्म कपड़े मिलने पर खासा उत्साह दिखा। इस अवसर पर अभिषेक वर्मा, अमन बहिनिया, रिदम नागर, शानू पाटीदार, ऋषभ शर्मा, आदर्श परिता, निशिता लांभाते, रोहित, शुभम, रेखा, सोनाली, ऋषि व हिमांशु शुक्ला ने मुख्य भूमिका निभाई।