शासकीय कन्या महाविद्यालय धार में आज दिनांक 18 अगस्त 2022 को युवा उत्सव का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ- बी-आर पाटिल डॉ. बी. एल. चौहान एवं प्रो. सुभाषचन्‍द्र कामदार तथा युवा उत्सव प्रभारी प्रो.सुनीता मुजाल्दे द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया । इस युवा उत्सव में धार जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में भाग लिया जिसमें शासकीय कन्या महाविद्यालय धार, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धार शासकीय महाविद्यालय बिढवाल, आदर्श महाविद्यालय धामनोद, सैक्रेड हार्ट महाविद्यालय, धानी धामनोद एवं मॉ नर्मदा महाविद्यालय धामनोद ने भाग लिया युवा उत्सव में निम्न विधाओं की प्रतियोगिता हुई एकल गायन (शुगम) एकल गायन (शास्त्रीय) एकल गायन (पाश्‍चत्‍य) , एकल वादन (थाप) एकल वादन (गैर थाप) समूह गायन (पाश्‍चत्‍य) समूह गायन (भारतीय) मिमिक्री (उपहास सहित अनुकरण) स्किट (हास्य नाटिका) एकांकी, एकल नृत्य शास्त्रीय, समूह नृत्य लोक, नृत्य मुकाभीनय आदि विधाओं की प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें आदर्श महाविद्यालय धामनोद के छात्र छात्राओं ने निम्न विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया । एकल गायन में जय श्री कर्मा, समूह गायन (भारतीय) जय श्री कर्मा सोनाली शर्मा, भाग्यश्री सोनी, अंजली चौधरी, राधिका कुशवाह एवं मिमिक्री में साक्षी मालवीय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा स्‍कीड में कुमारी साक्षी मालवीय अमनदीप चौहान स्नेहा जैन विशाल प्रजापत ने प्रथम स्‍थान प्राप्त किया । मुकाभीनय में दुर्गा पाटीदार, प्रदीप पाटीदार, प्राची पाटीदार, दामिनी सांवले एवं रजनी पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

इस जिला स्तरीय युवा उत्सव में जिन छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है वे संभाग स्‍तर पर होने वाली संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम महाविद्यालय के समस्‍त स्‍टॉफ उपस्थित रहा एवं कार्यक्रम का संचालकन एवं आभार डॉ. नरेन्‍द्र कुमार तिवारी डॉ. विनोद खॉकरे एवं डॉ. सवसिंह चौहान ने माना।

By jansetu