करकेली मंडल के मतदान केंद्रों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती मनाई गई
मंडल करकेली भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला संगठन के निर्देशानुसार भाजपा के पितृ पुरुष, एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय दर्शन के प्रेरणा, भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य,श्रद्धेय पंडित_दीनदयाल_ उपाध्याय जी की जन्म जयंती उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा के सेहरा टोला मतदान केंद्र पोलिंग बूथ क्रमांक -182 श्री महाराणा प्रताप जीके परिसर भवन में अति हर्ष उल्लास तन्मयता के साथ मनाई गईl सर्वप्रथम मां भारती को नमन करते हुए एकात्म वाद के प्रेरणा स्त्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके द्वारा राष्ट्र के प्रति मानववाद, राष्ट्रभक्त की क्रियात्मक, भावात्मक प्रेरणात्मक आदर्शवादी मार्ग की उल्लेखनीय मार्ग का प्रशस्ति करण विवेचनाएं की गईl तथा लोगों के अंदर एक भावात्मक राष्ट्र के आदर्शवादिता का उल्लेख होता हैl हर मानव का राष्ट्र के प्रति तन्मयता के साथ अपना प्रेम राष्ट्रभक्ति का मार्गदर्शन करता हैl इस प्रकार भवन, ग्राउंड परिसर में साफ सफाई का कार्य करते हुए, कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख रूप से करकेली मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह पवार मंडल महामंत्री तीरथ साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता दशरथ सिंह राजपूत, ललन सिंह राजपूत, अतिथि शिक्षक परमार व खेमचंद सिंह राजपूत एवं मतदान केंद्र के जेस्ट श्रेष्ठ वरिष्ठ नेता गण व कार्यकर्ता बंधु उपस्थित होकर इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाएंl
करकेली से रवि कुमार बर्मन