राज्य स्तरीय आवासीय(IDSP) प्रशिक्षण मांडव, दिनांक 20-24 सित.जिला धार
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शिरीष रघुवंशी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में
Integrated disease surveillance program(IDSP) कार्यक्रम अंतर्गत राज्यस्तरीय चार(04) दिवसीय महामारी विज्ञान,फील्ड मैनेजमेंट पर आवासीय प्रशिक्षण/ट्रेनिंग कार्यक्रम होटल मालवा रिसॉर्ट मांडव में आयोजित किया जा रहा है।
राज्य स्तर से पदाधिकारी उपस्थित रहे।
डॉ.वंदना खरे ज्वाइंट डायरेक्टर आईडीएसपी भोपाल
डॉ.योगेश कौरव डिप्टी डायरेक्टर आईडीएसपी भोपाल
डॉ. महेन्द्र प्रताप सिंह डीडी आईडीएसपी भोपाल
श्री शैलेन्द्र सिंह (स्टेट एंटोमोलोजिस्ट) आईडीएसपी भोपाल
डॉ.अविनाश जायसवाल (टीम लीड सर्विलेंस झपाईगो )
डॉ.साव्या सालम (स्टेट एपिडेमियोलॉजिस्ट )
आईडीएसपी भोपाल
डीएचओ डॉ.अशोक पटेल , डीएचओ डॉ. एन. एस. गेहलोत के निरंतर समन्वय से कार्यक्रम सुचारू रूप से क्रियान्वित हो रहा है।
बीएमओ नालछा डॉ. चमनदीप अरोड़ा जी एवं उनकी समस्त टीम द्वारा क्षेत्रीय व्यवस्था सुचारू रूप से की का रही है।
प्रशासन द्वारा अंतर्विभागीय समन्वय से ट्रेनिंग के दौरान फील्ड कार्यों के सुचारू संचालन हेतु अनुकूल व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा चुकी है।
उक्त राज्यस्तरीय ट्रेनिंग में ग्वालियर,जबलपुर,रीवा,सागर एवं अन्य संभागों के प्रतिभागी 100% उपस्थिति के साथ प्रशिक्षण ले रहे है।
ट्रेनिंग के सफल आयोजन एवं सफल क्रियान्वयन में जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी एवं नोडल तंबाकू नियंत्रण डॉ.संजय भंडारी, डीपीएम डॉ.वीरेंद्र सिंह रघुवंशी , डीसीएम मुकेश मालवीय , आईडीएसपी शाखा प्रभारी कमलेश शिवले , डेटा मैनेजर पूनमचंद सोलंकी, अजय सिंह दरबार आईडीएसपी यूनिट, डीपीएम यूनिट द्वारा अथक परिश्रम किया गया है।