मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत आज ठीकरी नगर में शिविर का हुआ आयोजन,
नगर परिषद सीएमओ कर्मचारी और मैदानी अमला मौजूद
ठीकरी—नगर में आज मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत नगरीय निकाय के वार्ड नं 15 में शिविर का आयोजन किया गया है,आज आयोजित अभियान के दौरान नगर परिषद कर्मचारी सहित, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ताओं व गठित मैदानी अमले के दल द्वारा सदस्य केन्द्र व राज्य सरकार की 32 योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियो से आवेदन लेकर लाभान्वित किया जा रहा है।
आज आयोजित शिविर में
किसान सम्मान निधि के 10,स्वनिधि योजना के 04,
वृद्धा पेंशन योजना के 35, निःशक्त पेंशन योजना हेतु 05,
विधवा पेंशन योजना के 08
कल्याणी पेंशन योजना हेतु 05
आयुष्मान कार्ड के 462 सहित खाद्यान्न पर्ची बनवाने के लिए 14 लोगों ने आवेदन किया तो वही
अन्य कार्यों के लिए 75 आवेदन पत्र जमा हुए हैं।
https://youtu.be/GKvjHLRVnwE