लंपी वायरस की रोकथाम के लिए शनिवार अंजड की गौशाला में गोवंश का किया टीकाकरण

अंजड—पशुओं में फैल रही लंपी रोग के रोकथाम के लिए अंजड के ठीकरी रोड स्थित आनंद गोशाला में गोवंश का टीकाकरण किया गया। पशु चिकित्सक ने देखरेख करने वाले कर्मचारियों को जागरूक करते हुए बीमारी के लक्षण, प्रभाव एवं बचाव के बारे में जानकारी दी।आज अंजड की आनंद गोशाला में मौजूद 265 गौवंश के टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया। पशु चिकित्साधिकारी अमित डावर ने गोशाला में मौजूद केयर टेकर से सावधानी बरतने को कहा। कहा कि अगर किसी भी पशु में बीमारी के लक्षण दिखे तो उसे अन्य पशुओं से दूर रखा जाए।साथ ही बताया कि मुख्यालय भोपाल से प्राप्त निर्देश अनुसार टीकाकरण में जिन पक्षुओं को वेक्सीन लगाई जा रही है, उनके टैंग नंबर नोट कर पिले रंग से सिंगों को रंग कर पिला टीका लगाया जा रहा, श्री डावर ने कहा कि गोशाला में टीकाकरण करने के साथ ही आगामी आदेश पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद पशुओं को टीका लगाया जाएगा।इस दौरान आनंद गौशाला कर्मचारी पर्वत सिंग आदि मौजूद रहे।

बता दें कि नगर की आनंद गोशाला में लगभग 265 छोटे बड़े गौवंश के अलावा नगर परिषद द्वारा नगर से पकड़े आवारा पक्षुओं को अलग रखा गया है,साथ ही पुलिस द्वारा अवैध गौवंश परिवहन में जब्त किए गये गौवंश केडों की संख्या अलग है। गौशाला कर्मचारी पर्वत सिंग ने बताया कि अभी तक गौशाला के किसी भी गौवंश में यह बिमारी नहीं आई है। हम हमारे स्तर पर गौशाला में मौजूद गौवंश की देखरेख कर रहे हैं।

By jansetu