विदिशा में गुुरवार शाम भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा शाम करीब 5 बजे हुआ। कुआंखेड़ी मोड़ पर तेजगति से दौड़ रहे संतरे से भरे ट्रक ने ने दो बाइक सवारों को चपेट में ले लिया।

सिविल लाइन थाना टीआई योगेंद्र सिंह ने बताया कि संतरा से भरा ट्रक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। जैसे ही ट्रक पलटा साइड से गुजरते समय दो बाइक उसकी चपेट में आ गए। ट्रक के नीचे आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दुर्गानगर के रहने वाले बहादुर सिंह किरार और गुरारिया के रहने रघुवीर सिंह की जान गई है। पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजकर ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

About The Author

By jansetu