लालबाग थाना पुलिस ने एक नाबालिग बालिका का अपहरण करने वाले आरोपी को 12 घंटे में पकड़ लिया। रहवासियों ने थाने पहुंचकर पुलिस अफसर, कर्मचारियों का सम्मान किया। पुलिस के अनुसार, 14 मार्च को रात करीब 10 बजे लालबाग थाने के गुलाबगंज में रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत की। मैं मजदूरी करता हूं। शाम 4 बजे मेरी बेटी पड़ोसी के यहां शादी में गई थी। शाम 6 बजे तक वापस नहीं लौटी। सभी जगह तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। अज्ञात व्यक्ति उसे उठाकर ले गए। शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया।

लालबाग थाना प्रभारी अमिताभ प्रताप सिंह के नेतृत्व में उ.नि. अंकिता भूरिया, प्रधान आरक्षक सचिन मिश्रा, सईद खान, शरद बामने, अजय वारुले आदि की टीम गठित कर नाबालिग बालिका की तलाश शुरू कर दी। सायबर सेल की मदद से टीम द्वारा 12 घंटे के भीतर नाबालिग बालिका को बरामद किया। संदेही आरोपी गणेश सपाटे (25) को हिरासत में लिया गया। 12 घंटे से कम समय में नाबालिग बालिका को ढूंढने पर स्थानीय लोगों द्वारा थाना लालबाग पुलिस टीम का सम्मान किया गया।

About The Author

By jansetu