13 वर्षों से नकबजनी के मामले में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार किया है। बदमाश ने नगर के दो अलग-अलग क्षेत्रों में बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था, इसके बाद चोरों को कोतवाली पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया था। किंतु कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आरोपी तारीख पर नहीं जा रहा था, ऐसे में दो चोरी के मामलों को लेकर अलग-अलग स्थाई वारंट जारी हुए। जिसके बाद इंदौर भागने के पहले ही पुलिस ने अरेस्ट किया है।

सायबर क्राइम ब्रांच प्रभारी त्रिलोक सिंह बैंस ने जानकारी देते हुए बताया कि फरार वारंटियों को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्राम नरवाली निवासी जुवानसिंह पिता स्व झेतू उम्र 40 साल के अपने गांव से धार बस स्टैंड आने की सूचना थी। जिसके बाद गिरफ्तार किया गया व आगे की कार्रवाई कोतवाली पुलिस ने की है। बदमाश जुवानसिंह ने वर्ष 2009 में हुई चोरी के मामले में शामिल था। तथा वारंटी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 4 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।

About The Author

By jansetu