रायसेन से शिवलाल यादव की रिपोर्ट

रायसेन।जिले में क्षय रोग विभाग द्वारा टीबी को जड़ से मिटाने के लिए सर्वे अभियान वालेंटियर द्वारा बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया गया है।इस सिलसिले में शनिवार को जागरूकता रथ को जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कुमार खत्री ने जिला क्षय रोग कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रीति बाला सोनकर, जिला समन्वयक डॉ आरती गंगवार सहित स्वास्थ्य कर्मचारियों की मौजूदगी में सुबह साढ़े 11 बजे रवाना किया। यह टीबी उन्मूलन अभियान जागरूकता रथ को जिला क्षय रोग विभाग दुर्गा चौक पुराने बस स्टैंड के सामने से रवाना कराया गया।इस मौके पर सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, जिला क्षय रोग उन्मूलन अधिकारी डॉ प्रीती बाला ने कहा कि संक्रमित घातकटीबी की बीमारी से जंग लड़ने के लिए मिलजुलकर प्रयास व समाज में जागरूकता फैलानी होगी।घातक बीमारी टीबी हारेगा तो तभी भारत देश विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा और जीतेगा।साथ ही टीबी बीमारी की मृत्यु दर में गिरावट आएगी।
इस अवसर पर केशव रघुवंशी, जीतेन्द्र कुशवाह चच्चू, वाहन चालक हसीब खान अजीत सिंह विकास, विनीत खरे आदि उपस्थित रहे।

By jansetu