रायसेन से शिवलाल यादव की रिपोर्ट
रायसेन।नगर की सड़कों सहित आसपास के गांवों में बेलगाम रफ्तार से सैकड़ों सवारी ऑटो शासन के तमाम नियम कायदों को रखकर यह सवारी ऑटो चल रहे हैं।यह ज्ञापन ऑटो चालक यूनियन के अध्यक्ष घनश्याम मालवीय के नेतृत्व में आरटीओ कार्यालय खरगावली रायसेन पहुंचकर दिया गया है।
ज्ञापन के हवाले से इन ऑटो चालकों ने बताया है कि रायसेन नगर में बेहिसाब ऑटो और आसपास के गांवों के सवारी ऑटो शहर की सड़कों सहित ग्रामीण पीएम योजना की सड़कों पर भी खुलेआम दौड़ते नजर आते हैं।जिम्मेदार विभाग के अधिकारी अगर इन सवारी ऑटो की दस्तावेजों की जांच पड़ताल कराई जाए तो कईयों ऑटो मालिकों के पास तो दस्तावेज भी मौजूद नहीं है।फिर भी यह ऑटो रिक्शा शहर की सड़कों पर बेलगाम रफ्तार से दौड़ते हर गली चौराहे पर नजर तो आते हैं।