उज्जैन – शुक्रवार को विकासखंड तराना के जनपद पंचायत हाल में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन डॉ संजय शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,डॉ के सी परमार जिला टीकाकरण अधिकारी के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती एकता जयसवाल एवं डॉ राकेश सिंह जाटव विकास खंड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित की गई । जिसमें विकासखंड तराना के सभी विभागों के विभागीय अधिकारी एवं सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष ,गणमान्य जन एवं धर्मगुरु उपस्थित थे । बैठक में डॉ राकेश सिंह जाटव द्वारा राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के विषय में विस्तार से बताया गया । राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 27 फरवरी एवं 28 फरवरी तथा 2 मार्च को विकासखंड के समस्त जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। बैठक में शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर पंचायत ,राजस्व विभाग , एवं धर्म गुरू एवं लायन्स अध्यक्ष आदि उपस्थित थे। पोलियो को लौटने का मौका ना दें, अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाये ताकि उसे मिले पोलियो से पक्की सुरक्षा । 2011 में भारत में अंतिम पोलियो का केस पाया गया था । उसके बाद आज दिनांक तक कोई केस नहीं है । लेकिन हमारे पड़ोसी देश अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पोलियो के केस मिलने के कारण यह अभियान चलाया जा रहा है । उपरोक्त बैठक में अनु जैन तहसीलदार , सोनम भगत नायब तहसीलदार , एम एल टाक सीईओ जनपद पंचायत , सुनील जाजू अध्यक्ष लायंस क्लब तराना, संजय जैन मंडल कोषाध्यक्ष , ए के तोमर बीईओ, डॉ रवि बडाल विकासखंड टीकाकरण अधिकारी, डॉ अनिश गोरी, महिला बाल विकास अधिकारी शबाना खान सहित सभी विभागों के प्रमुख मौजूद थे। जानकारी बीईई रामचरण भॅवरासिया द्वारा दी गई।