उज्जैन जिले के रूपा खेड़ी में विगत 7 दिवस से चल रहे रामलीला मंचन के समापन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत के प्रांत कार्यवाह शंभू प्रसाद गिरि ने अपने उद्बोधन में कहा कि- हमारा दायित्व बनता है कि हम सही समय पर सही संस्कार देकर हमारे बच्चों का पालन-पोषण करें तो निश्चित ही हमारे बच्चे राम के चरित्र को निभाने वाले बन सकते हैं
रामायण मंचन हिंदू धर्म संस्कृति का पाठ पढ़ाने का सबसे बड़ा मंच है इसमें माता- पिता, भाई, बहन गुरू , पत्नी और मित्र सभी अपनी अपनी मर्यादा का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया जाता है। जो व्यक्ति संस्कारों का समय पर संयोग कर लेता है वह जीवन में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की तरह आदर्श की आधारशिला स्थापित कर जाता है।
प्रयागराज रामायण मंडल की प्रशंसा करते हुए मालवा प्रांत कार्यवाह शंभू प्रसाद गिरि , सह प्रांत कार्यवाह रघुवीर सिंह सिसोदिया ,भाजपा मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह चंद्रावत एवं समग्र विकास समिति के सदस्यों ने रामायण मंडल के कलाकारों का स्वागत सत्कार कर 5100 रूपए भेंट राशि समर्पित की ।
जानकारी भाजपा मंडल मिडीया प्रभारी डुंगर सिंह चोधरी द्वारा दी गई।

By jansetu