फिल्म फेयर द्वारा पिछले दिनो गोवा में आयोजित मिडिल ईस्ट मिस इंडिया व मिसेस इंडिया कांटेस्ट में दो युवतियों ने इंदौर को गौरवान्वित किया | इंदौर की पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर श्रेया ओझा ने मिस इंडिया का खिताब हांसिल किया वही इंदौर की ही हरनीत छाबड़ा ने मिसेस इंडिया में फस्ट रनरअप का ताज पहना | आपको बता दें कि श्रेया ओझा का जन्म धार में हुआ है और इंदौर में अपने परिवार के साथ रहकर लगन व कड़ी मेहनत कर साफ्टवेयर इंजीनियर बनी तथा अपनी काबलियत से इस मुकाम तक पहुँची | वहीं हरनीत छाबड़ा पेशे से इंगलिश टीचर है तथा अपनी पारिवारिक जवाबदारीयों को निभाते हुए अपने होंसलो को अंजाम तक पहुँचा कर मिसेस इंडिया बनी |
इंदौर के प्रेस क्लब में पत्रकारो से चर्चा करते हुए मिस इंडिया श्रेया ओझा ने अपने केरियर में आई चुनौतियों को शेयर करते हुए कहा कि वर्तमान में आधुनिक टैक्नालाजी के साथ ही हमें आगे बढ़ना होगा | भारत सोने की चिड़िया रहा है आज भी है और आगे भी रहेगा विश्व में इसका अलग ही स्थान बना हुआ है |
फस्ट रनरअप मिसेस इंडिया हरनीत छाबड़ा ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में नंबर वन रहा है हम चाहते है कि स्वच्छता के साथ-साथ इंदौर को सभी मिलकर हर क्षेत्र में नंबर वन बनाएं | हरनीत . छाबड़ा ने बच्चो की परवरिश के साथ साथ अपने केरियर पर विशेष फोकस बनाए रखा उसका सुखद परिणाम भी देखने को मिला |

About The Author

By jansetu