थाना डही पुलिस ने पत्नी के हत्यारे को किया गिरफ्तार दिनांक 28.12.2021 को सुबह फरियादी जामसिंह पिता जोगड़ा भिलाला निवासी भगावा (पटेलपुरा) ने थाने आकर रिपोर्ट करी की कल शाम करीब 07.00 बजे उसका बड़ा लड़का काशीराम उम्र 36 साल शराब पीने घर से जा रहा था काशीराम की पत्नी भुरीबाई ने काशीराम को शराब पीने से मना किया तो काशीराम ने भुरीबाई से झगड़ा किया बाद काशीराम को समझाया दोनो पति पत्नी घर की छत पर सोने चले गये सुबह 06.00 बजे काशीराम छत से नीचे आया और पिता जामसिंह व भाई माधवसिंह को बोला की मैंने रात में छत पर पास सोई भुरीबाई का गला दबाकर हत्या कर दी। थाना आकर जामसिंह ने काशीराम के विरूद्ध भुरीबाई की हत्या करने की रिपोर्ट करवाई। काशीराम के विरूद्ध अपराध क्रमांक 206/2021 धारा 302 भा.द.वि. का कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रतापसिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार, एस.डी.ओ.पी. श्री ए.व्ही. सिंह के मार्गदर्शन में टीम गठित कर विवेचना प्रारम्भ की गई। घटना स्थल पर पंहुचकर अभिरक्षा में लिये आरोपी काशीराम से घटना के संबंध में सुक्ष्मता व हिकमतअमली से पुछताछ करते काशीराम ने पुलिस को बताया की उसने कल शाम हुए विवाद के बाद छत पर पास सो रही उसकी पत्नी भुरीबाई को जान से मारने की नियत से उसका गला दबाया और पास पड़ी जहरीली किटनाशक दवाई भुरीबाई के मुहं में जबरदस्ती डालकर पिलाई फिर हाथों से भुरीबाई का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी काशीराम के बताने पर जहरीली किटनाशक दवाई की बाटल उसके घर के पीछे छोटी गली से पुलिस ने जप्त कर आरोपी काशीराम को गिरफ्तार किया। टीम में थाना प्रभारी डही उनि प्रकाश सरोदे, सउनि बी. एस. ठकराव, प्र. आर. राकेश डावर, आरक्षक लक्ष्मण, आरक्षक संजय, महिला आरक्षक कविता का महत्वपुर्ण योगदान रहा।