धार के शासकीय स्नात्कोत्तर कॉलेज में विश्व बैंक परियोजना अंतर्गत विद्यालय में शैक्षणिक कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष तथा सेमिनार हाल का निर्माण होना है। इस निर्माण का भूमिपूजन सोमवार दोपहर के समय धार विधायक नीना विक्रम वर्मा के मुख्य आतिथ्य संपन्न हुआ।
कॉलेज के प्राचार्य एचएल फुलवरे ने बताया कि करीब 7.86 करोड़ की लागत से इन कक्षों व भवनों का निर्माण होना हैं, जिसकी राशि स्वीकृत्त होने पर अब काम शुरू हो गया। कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मालती मोहन पटेल व नगर पालिका उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, अजय फकीरा, देवेंद्र रावल मंचासीन थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धार विधायक वर्मा ने कहा कि साईंस के विद्यार्थियों के लिए एक अलग से अध्ययन के लिए व्यवस्था की जा रही है, जिससे विद्यार्थी लाभान्वित हो सकेंगे। आपने कहा कि आगामी दिनों में नई शिक्षा नीति लागू होने जा रही है। जिसके तहत विषयवार अध्ययन का कार्य शुरू होने वाला है।
हमारा प्रयास है कि सभी विद्यार्थी को सुलभ उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके। इसी क्रम में लॉ कालेज तथा आर्ट एण्ड कामर्स के पृथक महाविद्यालय के प्रयास किये जा रहे है। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एचएल फुलवरे सहित कॉलेज स्टाफ मौजूद था।