मध्यप्रदेश में कोरोना के कारण लगे सभी प्रतिबंध खत्म कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने इसके निर्देश दिए हैं। अभी तक यह 300 लोगों को ही बुलाने की अनुमति थी। अब कितने भी मेहमान बुला सकते हैं। इसके साथ ही मेलों पर लगी रोक भी हट जाएगी। वहीं, नाइट कर्फ्यू भी नहीं रहेगा। सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, जिम, योग सेंटर, रेस्टोरेंट, क्लब अब 100% क्षमता से खुल सकेंगे। इस संबंध में सरकार ने बुधवार को फैसला लिया। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक ले रहे हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कोरोना में लगातार कमी आ गई है। वैक्सीन भी लगाई गई है। ऐसे में प्रतिबंधों का मतलब नहीं बनता। बैठक में उन्होंने सभी प्रतिबंध हटाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में आदेश जारी होना है।