Sukesh Chadrashekhar Custody: पटियाला हाउस कोर्ट ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर की याचिका पर नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई है. सुकेश ने जज पर आरोप लगाया था.
Sukesh Chadrashekhar Custody: 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर को पटियाला हाउस कोर्ट ने फटकार लगाई है. सुकेश चंद्रशेखर ने कोर्ट याचिका दाखिल कर केस दूसरे जज के पास ट्रांसफर करने की मांग की थी. सुकेश ने जज पर पक्षपात का आरोप लगाया था. याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट ने कहा पीठासीन अधिकारी के खिलाफ टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जा सकती. इसके साथ ही अदालत ने सुकेश चंद्रशेखर की हिरासत 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दी.
शनिवार (18 मार्च) को पटियाला हाउस कोर्ट में 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिकायतकर्ता की जपना सिंह की याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने कहा कि उसे सुकेश की एक पत्र याचिका मिली है. कोर्ट ने सुकेश द्वारा याचिका दाखिल करने पर नाराजगी जताई और याचिका की मंशा पर भी सवाल उठाया.
‘जब राहत मिलती है तो कोर्ट अच्छा’
कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि जब आपको जब आपको राहत मिलती है तब कोर्ट अच्छा है, जब राहत नहीं मिलती है तो कोर्ट बायस्ड है. कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि याचिका आधारहीन है. वो सुकेश की याचिका पर सुनवाई नहीं करेगा.
जज ने कहा कि पीठासीन अधिकारी पर जो टिप्पणी की गई, वह बर्दाश्त नहीं की जा सकती. आरोपी को जज पर टिप्पणी का अधिकार नहीं है.
पटियाला हाउस कोर्ट ने कहा याचिका की डिटेल में नहीं जाएगा. कोर्ट किसी आरोपी के डिक्टेशन पर कोई राहत तब नहीं देगा, जब तक वह राहत कानून के दायरे में ना हो.
जेल में छापे के दौरान मिला था महंगा सामान
200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर इस समय मंडोली जेल में बंद है. केंद्रीय गृह और कानून सचिव बनकर रेलिगेयर के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह की पत्नी को धोखा देने से जुड़े धनशोधन के एक नए मामले में चंद्रशेखर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था.
जेल में सुकेश चंद्रशेखर आलीशान लाइफ जी रहा है. पिछले महीने ही मंडोली जेल में सुकेश चंद्रशेखर की सेल में जेल अधिकारियों ने छापा मारा था. इस दौरान उसकी सेल डेढ़ लाख रुपये की गूची ब्रांड की चप्पल और 80,000 रुपये की दो जींस मिली थी. जेल में छापे के दौरान चंद्रशेखर रोने लगा था. इसकी वीडियो भी सामने आया था.