लोकेशन बड़वानी
बड़वानी थाने पर गरबा मंडल आयोजक एवं शांति समिति की बैठक रखी गई कई निर्णय लिए गए
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी कोरोना महामारी के बाद हिंदू रीति रिवाज अनुसार गरबा आयोजित किया जाना है | जिसके लिए जिला मुख्यालय पर आज बड़वानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई | बैठक में नवरात्रि में होने वाले गरबा आयोजन करता भी उपस्थित थे ||बैठक में शासन प्रशासन और आयोजकों के बीच कई बातों पर विचार विमर्श किया गया तथा कई नीतिगत निर्णय लिए गए बड़वानी एसडीएम श्री घनश्याम धनगर द्वारा आज भी आयोजकों को विशेष निर्देश दिए गए |
*इस बैठक में रास रंग गरबा मंडल, स्वर संगम गरबा मंडल, मां संतोषी माता गरबा मंडल, न्यू श्री राम गरबा मंडल, वैष्णो देवी माता मंदिर गरबा मंडल, युवा शक्ति ओपन गरबा मंडल, युवा मित्र गरबा मंडल, श्री कृष्ण गरबा मंडल, नव्या मित्र मंडल, मां नवरात्रि गरबा मंडल, मां त्रिवेणी मित्र गरबा मंडल, नवरंग मित्र मंडल भीलखेड़ा बसावट,चमत्कारी भिलट देव समिति चुना भट्टी, जय बजरंग गरबा नवलपूरा, हनुमान श्री कृष्ण मित्र मंडल, नवदुर्गा समिति और मां कालीका माता मंदिर के सदस्य विशेष रूप से सभी उपस्थित थे*
इस बैठक में विशेष रुप से बड़वानी श्री घनश्याम धनगर,तहसीलदार श्रीमती आशा परमार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री कुशल सिंह डोडव, बड़वानी थाना प्रभारी श्री एस एस रघुवंशी सहित सारा स्टाफ मौजूद था