त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटे भाजपा कार्यकर्ता: भाजपा जिलाध्यक्ष यादव
भाजपा जिला बैठक संपन्न
धार । भारतीय जनता पार्टी जिला धार की जिला पदाधिकारी व कार्यसमिति बैठक रविवार को भाजपा जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष राजीव यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई l बैठक में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया l
भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने बताया कि आगामी 7 जून को मंडलों पर मंडल कार्यसमिति का आयोजन किया जाएगा एवं 10 जून को मतदान केंद्र स्तर पर बूथों पर बैठकों का आयोजन किया जाएगाl बूथों की बैठक ऊर्जा उत्साह ढोल नगाड़े के साथ की जाएगी l आगामी केंद्र सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल की पूर्णता पर आयोजित होने वाले रचनात्मक कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी l आने वाली 30 जून को सभी कार्यकर्ता आचार संहिता का पालन करते हुए योग दिवस मनाए 23 जून को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस का कार्यक्रम मतदान केंद्र स्तर पर आयोजित करें l माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात के कार्यक्रम 26 जून को सभी कार्यकर्ता श्रवण करें l इन सभी संगठनात्मक विषयों से जिला अध्यक्ष ने समस्त कार्यकर्ताओं को अवगत कराया l वरिष्ठ नेता भाजपा संगठन जिला प्रभारी श्याम बंसल ने चुनावों में सामंजस्य स्थापित करते हुए भाजपा के प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने की बात कही l उन्हेंने कहा कि कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और उत्साह का संचरण किया। कामकाजी बैठक में कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सांसद छतर सिंह दरबार,पूर्व मंत्री श्रीमती रंजना बघेल,प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल ने संबोधित किया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि पंचायत चुनाव की महत्वपूर्ण बैठक में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त राजेश अग्रवाल,पूर्व जिला अध्यक्ष क्रमशः प्रभु राठौड़,अनंत अग्रवाल,खेमराज पाटीदार,दिलीप पटोंदिया, डॉ राज बरफ़ा, पूर्व विधायक, करण सिंह पंवार, वेल सिंह भूरिया,मालती मोहन पटेल,भाजपा नेता महेंद्र सिंह चाचू बना सहित अनेक भाजपा जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी,मोर्चा अध्यक्ष उपस्थित रहे। संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशीष गोस्वामी व आभार जिला महामंत्री प्रकाश धाकड़ ने माना।