Ayushman Card: उत्तर प्रदेश में मुफ्त इलाज कराने के लिए सरकार हर परिवार को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए दे रही है. हम आपको इसके लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया बता रहे हैं.

Ayushman Card Yojana: उत्तर प्रदेश में बीमारी का इलाज कराने वालों को सरकार बड़ी राहत दे रही है. इसके लिए आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) के जरिए सरकार लगभग एक करोड़ परिवार तक पहुंचाने की तैयारी हो रही है. इसके लिए योजना का प्रचार प्रसार हर जिले में किया जा रहा है. योजना के तहत लाभार्थी के परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज मुहैया कराया जाएगा. 

इस योजना के अंतर्गत निजी और सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं. इस योजाना के लिए कार्ड निशुल्क बनाए जा रहे हैं. हालांकि इस योजना का लाभ लेने के लिए उसकी पात्रता को जानना आवश्यक है. हम आपको इसके रिजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता बता रहे हैं. 

कैसे करें आवेदन

  • योजना की आधिकारिक वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर जाएं
  • 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • स्क्रीन पर आए कोड को भरें
  • फिर ओटीपी वाले विकल्प पर क्लिक करें
  • आपके मोबाइल नंबर एक ओटीपी आएगा
  • प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें
  • अपना राज्य और जिला चुनें
  • इसके बाद मांगी गई जानकारियों को भरें

इतना भरने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आप इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं या नहीं. अगर आप इस योजना के लिए पात्र हैं तो फिर अपने पास के किसी जनसेवा केंद्र में जाएं. वहां आयुष्मान कार्ड योजना का फार्म भरें.

जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का राशन कार्ड
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का एक मोबाइल नंबर

आवेदन होने के करीब 10 से 15 दिन के बाद आपका आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत कार्ड बन जाएगा. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. 14555 और 1800 111 565 नंबर पर आप इस योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवार को पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य लाभ मिल सकता है. योजना में दवाओं के अलावा कई जांच और चिकित्सा शुल्क समेत 1,393 सेवाएं शामिल हैं. 

By jansetu