Penalty on Kochi Corporation: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने ब्रह्मपुरम डंप साइट पर आग मामले के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया. नियमों की अनदेखी को देखते हुए कोच्चि नगर निगम पर 100 करोड़ का जुर्माना लगाया है

NGT Imposes Penalty: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की हेड बेंच ने कोच्चि निगम पर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. एनजीटी का आरोप है कि कोच्चि नगर निगम लगातार नियमों की अनदेखी कर रहा था जिस कारण 2 मार्च को ब्रह्मपुरम में इसके डंप साइट पर भीषण आग लग गई थी. चेयरपर्सन आदर्श कुमार गोयल की अगुवाई वाली खंडपीठ ने एक आदेश जारी कर नागरिक निकाय को एक महीने के अंदर मुख्य सचिव के पास पैसा जमा करने का निर्देश दिया है. 

200 लोगों ने मांगी थी चिकित्सा सहायता 

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 4 मार्च 2023 को आम जनता को मास्क का इस्तेमाल करने और घर के अंदर रहने के लिए स्वास्थ्य परामर्श जारी किया गया था. इसके लिए चिकित्सा शिविर भी आयोजित किए गए. 120 ऑक्सीजन बेड लगाए गए थे और इस दौरान करीब 200 लोगों ने चिकित्सा सहायता मांगी. हाई कैपेसिटी वाले पानी के पंप, 350 फायरमैन और 150 सहायक कर्मचारियों के साथ चार हेलीकॉप्टों की मदद से आग पर काबू पाया गया. 

About The Author

By jansetu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *