राहुल गांधी इन दिनों ब्रिटेन के दौरे पर हैं और वहां भारतीय समुदाय से मिलते हुए बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर हमला भी कर रहे हैं. बदले में बीजेपी ने पलटवार किया है. उन्होंने पूछा, विदेश जाते ही…

Ravi Shankar Attacked Rahul Gandhi: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज राहुल गांधी पर जमकर बोला. उन्होंने राहुल गांधी के लंदन दौरे को लेकर पूछा, राहुल गांधी जी विदेश जाते ही आपको हो क्या जाता है? सारी मर्यादा, सारी शालीनता, लोकतांत्रिक शर्म सब भूल जाते हैं. अब जब देश की जनता न आपको सुनती है न समझती है तो विदेश में जाकर विलाप करते हैं की भारत का लोकतंत्र खतरे में हैं. 

रविशंकर प्रसाद ने पूछा, राहुल गांधी कह रहे हैं कि भारत में बोलने नहीं दिया जाता है लेकिन वह भारत जोड़ो यात्रा में खूब बोलते रहे, पीएम को अपशब्द बोलते रहे. उन्होंने संसद में ही लंबा भाषण दिया. अब इसमें क्या किया जा सकता है कि भारत के लोग न उनको सुनते हैं न समझते हैं.

आरएसएस के बारे में क्या बोली बीजेपी?
राहुल ने संघ के बारे में बहुत बोला है. मैंने संसद में पूछा था कि क्या वह RSS का पूरा नाम भी जानते है? हमें गर्व है कि हम आरएसएस की प्रेरणा से आज देश की सेवा कर रहे हैं. आरएसएस एक राष्ट्रवादी संगठन है जो 1925 से राष्ट्र की सेवा में लगा है.

उन्होंने विदेश जाकर भारत के लोकतंत्र, संसद, न्यायपालिका, रक्षातंत्र का अपमान किया है. राहुल ने कहा कि अमेरिका और यूरोप को भारत में दखल देना चाहिए. हम खड़गे जी और सोनिया जी से सवाल पूछना चाहते हैं कि क्या आप इस बयान के साथ हैं? नहीं हैं तो इससे खुद को अलग कीजिए.

माओवादियों के जाल में फंसे है राहुल गांधी

रविशंकर प्रसाद ने कहा, आपके परनाना भी संघ के खिलाफ थे लेकिन आज आप विरोध में कहां पहुंच गए. प्रसाद ने दावा किया, राहुल माओवादियों के जाल में फंसे हैं. उनकी भाषा बोलते हैं. संघ ने कोरोना में लोगों की कैसी सेवा की, आपको नहीं दिखा? आप विदेश जाकर चीन को अच्छा पड़ोसी बताते हैं.

प्रसान ने कहा, आपके परनाना के समय कपड़े के जूते पहन कर देश के जवान चीन से लड़ने गए थे. आज सामरिक तौर पर देश कितना मजबूत है. सवाल यही है कि राहुल को इन बातों की समझ भी है क्या?

लालू-राबड़ी पर क्या बोले रविशंकर प्रसाद?
बीजेपी नेता ने लालू यादव और राबड़ी देवी से सीबीआई की पूछताछ को लेकर कहा, मुझे रेड पर कुछ नहीं बोलना है लेकिन तमाम पार्टियां किस तरह के बयान दे रही हैं. मैं उन पार्टियों से पूछना चाहता हूं कि लालू यादव पर चारा घोटाले को लेकर पीआईएल किसने दायर की थी. ये पीआईएल सुशील मोदी और राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने मिलकर याचिका दाखिल की थी. 

सवाल नीतीश बाबू से भी है, 2017 में आप RJD से अलग क्यों हुए थे? इन्हीं घोटालों का जवाब नहीं मिल पा रहा था, इसलिए आज सत्ता के लालच में इसी की जांच का विरोध कर रहे हैं. आप खुद को सुशासन बाबू कहलवाना बंद कर दीजिए.

About The Author

By jansetu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *