आज मंत्रालय में शाजापुर, झाबुआ एवं बैतूल जिले में 5 से 25 फरवरी तक आयोजित होने वाली विकास यात्राओं को लेकर बैठक ली।

विकास यात्रा को बहुउद्देशीय एवं सर्वस्पर्शी बनाने हेतु व्यापक चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस बैठक में बैतूल कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस, झाबुआ कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, शाजापुर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, बैतूल एसपी सुश्री सिमाला प्रसाद, झाबुआ एसपी श्री अमन जैन एवं शाजापुर एसपी श्री जगदीश डाबर उपस्थित थे।

About The Author

By jansetu