नई दिल्ली- जैसा कि श्रीलंका अपनी आजादी के 75 साल मना रहा है, एंबेसडर डॉ ज्ञानेश्वर मुले, पॉजिटिव ऋषिकुमार और छवि तिवारी (रॉयल रूट्स की परिषद के संस्थापक सदस्य) के नेतृत्व में स्वान फाउंडेशन एंड सोसाइटी फॉर पॉजिटिव इनिशिएटिव्स ने श्रीलंका राष्ट्रीय दिवस समारोह की मेजबानी इंडियन हैबिटैट सेण्टर नई दिल्ली में की!

इस कार्यक्रम में भारत में श्रीलंका के महामहिम उच्चायुक्त श्री अशोक मिलिंडा मोरागोड़ा और उनकी पत्नी श्रीमती जेनिफर मोरागोडा ने भाग लिया और उप उच्चायुक्त श्री नीलुका कडुरुगामुवा ने भी शिरकत की । श्रीलंका के मंत्री श्री एचजीयू पुष्प कुआरा । उप उच्चायुक्त बांग्लादेश -मोहम्मद नुरुल इस्लाम । राजदूत श्री थांगलुरा दारलोंग । इस्राइल के उच्चायुक्त महामहिम नौर गिलॉन । मंत्री श्री लिम सांग वू । कोरिया गणराज्य के दूतावास और राजदूत श्री थांगलुरा दारलोंग भी उपस्थित रहे!

भारत और श्रीलंका के संबंध 2500 साल पुराने हैं और बौद्धिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और भाषाई विरासत की विरासत पर बने हैं।

By jansetu