सेल्समैन की मनमानी का खामियाजा भुगत रहे पर्चीधारक

टीकमगढ़ जिले के विधानसभा खरगापुर अन्तर्गत भेलसी गांव में सेल्समैन की मनमानी के चलते पर्ची धारक परेशान हैं सेल्समैन के द्वारा समय पर कभी राशन दुकान नही खोली जाती हैं जिससे जो राशन लेने के लिए आते हैं वह बिना राशन के ही वापिस लौट जाते हैं यहां के सेल्समैन केशव नायक लोगों की पर्ची तो काट देते हैं लेकिन राशन देने में आना कानी करते हैं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त मिलने बाला राशन भी सेल्समैन महोदय कई बार डकार गए हैं ऐसा स्वयं पर्ची धारकों ने कहा है जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि जो भी राशन घोटाला करेगा उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी इस संबंध जब बल्देवगढ़ तहसीलदार राजेंद्र मिश्र से कहा तो उन्होंने कहा कि राशन दुकान की जांच कर उचित कार्यवाही सेल्समैन के ऊपर की जायेगी

Global India TV news के लिए जिला ब्यूरो हरिशंकर जड़िया की खास रिपोर्ट

https://youtu.be/BtfGvOcc7xE

About The Author

By jansetu