सांसद श्री गुमानसिंह डामोर 5 फरवरी को रतलाम जिले के भ्रमण पर रहेंगे। भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार श्री डामोर प्रातः 8 बजे झाबुआ से प्रस्थित होकर रतलाम पहुंचेंगे तथा प्रातः10.00 बजे ग्राम आमलिया में विकास यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर विकास यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगें।

श्री डामोर प्रातः 10.30 बजे नगर निगम द्वारा आयोजित रविदास जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 11.00 बजे सैलाना के लिये प्रस्थान करेंगे तथा 11.30 बजे सैलाना में विकास यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर जनपद पंचायत कार्यालय में वी.सी. कक्ष के लोकार्पण कार्यक्रम तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। दोपहर 1.00 बजे ग्राम अमरगढ में विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर निर्माण कार्यो के भूमिपूजन, लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होगें।
सांसद श्री डामोर दोपहर 2.30 बजे ग्राम सरवड में ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना के निवास पर जाकर शोकसभा में सम्मिलित होगें। दोपहर 3.00 बजे ग्राम सरवड से इन्दौर के लिये प्रस्थान करेंगे।

About The Author

By jansetu