महू घाट क्षेत्र की महत्वपूर्ण पंचायत बाई ग्राम पहुंची प्रदेश की विकास यात्रा
महू – प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा अपने अगले पड़ाव पर विश्वप्रसिद्ध शनि मंदिर के बाई ग्राम पहुंची।जंहा पर निर्विरोध निर्वाचित सरपंच ज्योति मीणा एवं अन्य महिला सरपंचों ने विभिन्न विकास कार्यो से केबिनेट मंत्री उषा ठाकुर को अवगत कराया।
आपको बताते चले कि उक्त बाई ग्राम पंचायत में महिला सरपंच के अलावा सारी पंच भी महिला ही निर्वाचित है अतः यह पंचायत पूर्ण रूप से महिला ग्राम पंचायत है।
इस अवसर पर मंत्री उषा ठाकुर ने विभिन्न हितग्राही योजनाओं जैसे संबल योजना, आयुष्मान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना आदि विभिन्न योजनाओं की विस्तार से ग्रामीणों को जानकारी दी एवं योजनाओं से संबंधित प्रमाण पत्रों का वितरण किया।
साथ ही केबिनेट मंत्री द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया ।इस अवसर पर शासन के विभिन्न विभागों के आला अधिकारी भी अपने अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी देने एवं उनके निराकरण हेतु उपस्थित थे।