मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिला के अंतर्गत ग्राम लाड़पुरा के आंगनबाड़ी केंद्र पर महामहिम राज्यपाल ने बच्चों से संवाद किया

निवाड़ी, 06 फरवरी 2023/ महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन श्री मंगुभाई पटेल आज निवाड़ी जिले के दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन ग्राम लाड़पुरा खास आंगनवाड़ी केन्द्र पहुंचे। यहां उन्होंने आंगनबाड़ी के बच्चों से संवाद कर उनके शैक्षणिक ज्ञान को परखा तथा उनके भविष्य के सपनों के बारे में बात की। राज्यपाल श्री पटेल के बच्चों से यह पूछने पर कि वह भविष्य में वे क्या बनना चाहते हैं, बच्चों ने उत्साह के साथ डॉक्टर, इंजीनियर और कलेक्टर बनने तथा पुलिस सेवा में जाने की इच्छा जाहिर की। राज्यपाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन कर सभी से बेहतर केरियर बनाने के लिए परिश्रम करने की बात कही। उन्होंने इस दौरान आंगनवाड़ी के बच्चों को खिलौने,फल,पुस्तकें एवं उपहार भी वितरित किये।
इस अवसर पर निवाड़ी विधायक श्री अनिल जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज राय, जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री टीके विद्यार्थी, अपर कलेक्टर श्री एसके अहिरवार सहित संबंधित अधिकारीगण, मीडिया प्रतिनिधि, छात्र-छात्रायें तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

एमपी हैड अमर वर्मा के साथ हरिशंकर जड़िया की रिपोर्ट

About The Author

By jansetu