कलेक्टर साहब जरा भोजन तो चख लीजिए.
मध्यान भोजन क़ी गुडवत्ता ठीक नहीं ,स्कूली छात्रों के पोषक तत्व में लगाया जा रहा है पलीता
कटनी जिले के बड़वारा जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत हदरहटा क़ी प्राथमिक शाला में संचालित मध्यान्ह भोजन को लेकर अनियमितायें देखने को मिली हैं वहीं आंगनवाड़ी केंद्र मे आलू लौकी की मिक्स सब्जी के साथ रोटी देखने को मिली वही शासकीय प्राथमिक स्कूल मे रोटी मूंग की दाल छात्रों को परोसी गई, भोजन परोसने के बाद सभी छात्र छात्राओं ने एक साथ भोजन मंत्र बोल भोजन ग्रहण करना शुरु किया,मीनू के आधार पर भोजन नहीं बनाया जा रहा और न ही खिलाया जाता है ,जब मीनू के आधार पर सब्जी ना बनने क़ी बजह पापड़ बरी महिला स्व सहायता समूह चला रही महिला गीता संतोष मिश्रा से जानना चाहा तो 440 वोल्ट का झटका लगते ही नागिन क़ी तरह फनफनाने लगी और कहने लगी मेरा समूह का सबसे अच्छा खाना है दूसरे समूह मे जा कर देखे आप लोग वहा कैसे बनता है, हमे तीन महीना से खाद्यान नहीं मिला हम कैसे चलाते है
ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए कटनी से संवाददाता राजेश केवट की रिपोर्ट