*बड़नगर शहर के गांव बिराखेडी में आरएसएस स्वयं सेवकों द्वारा पथ संचलन निकाला गया*

भारत मां का मान बढ़ाने भारत मां के मस्ताने गीत गाते हुए बड़नगर शहर के गांव बिराखेडी में जस्सा खेड़ी मंडल के छः गांव जस्सा खेड़ी,पिटलावदिया बालोदा आर सी,टोकरा,बिरियाखेड़ी रनावदा का मंडल संचलन रविवार को सुबह 9 बजे निकला गया।पथ संचलन निकाला गया साथ में पुलिस के 2 जवान और गांव के चौकीदार भी मौजूद रहे ग्रामीणजनों के द्वारा कई जगह पथ संचलन का स्वागत किया गया गांव बिराखेडी में रविवार सुबह से ही स्वयं सेवकों खाकी पेंट सफेद शर्ट काली टोपी और काले जूतों के साथ पूर्ण गणवेश मैं एकत्रित हुए और पूरे अनुशासन में कतार बुद्ध
स्वयं सेवकों को राष्ट्र निर्माण धर्म वेशभूषा भाषा समुदाय भूमि आदि की रक्षा का संकल्प करवाया गया स्वयं सेवक का अर्थ स्वयं की प्रेरणा से समाज राष्ट्रीय की सेवा का संकल्प प्रमाणित रुप से धर्म की रक्षा करना निस्वार्थ भाव से सेवा करना आत्मीयता समर्पण भाव ही संगठन का मूल मंत्र स्वयं सेवक बनकर राष्ट्र हिंदू धर्म समाज की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने को तत्पर रहें मंचासिन अधिकारियों में प्रेमशंकर उपाध्याय बड़नगर खंड कार्यवाह एवम अध्यक्षता डॉक्टर बद्रीलाल भायल उपस्थित रहे वही बौद्धिक शुभम सेंधव बड़नगर का रहा उद्बोधन के तत्पश्चात अनुशासन के साथ गांव बिराखेडी में पथ संचलन निकाला गया*

https://youtu.be/0rP5pNIELNQ

About The Author

By jansetu