धार क्राइम ब्रांच और पुलिस को मिली सफलता

चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

एंकर नौगांव थाना अंतर्गत श्रीजी धाम कॉलोनी में सुने घर में ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का साइबर क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश कर नगदी रुपए सहित सोने चांदी के आभूषण जप्त किये

आपको बता दें कि 8 फरवरी के दरमियान रात में अज्ञात बदमाशों ने श्रीजी धाम कॉलोनी नौगांव धार में मुनेंद्र जादौन के यहां सुने घर में नकुचा तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चुरा कर ले गए थे मुनेंद्र जादौन की रिपोर्ट के आधार पर धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र धुर्वे ने टीम गठित की तथा जांच शुरू की

क्राइम ब्रांच धार और थाना नौगांव तथा टांडा पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्रित कर टीम द्वारा बताया गया कि थाना टांडा अंतर्गत ग्राम बड़वी का रहने वाला नासु भील जो पूर्व में कई बार थाना टांडा कुक्षी नौगांव थाने पर घटना को अंजाम दे चुका है वर्तमान में जमानत पर चल रहा है ।

आरोपी आए दिन टांडा क्षेत्र में खर्चीली पार्टियां कर रहा था

इसे पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की गई तो इसने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से सोने चांदी के आभूषण और नगदी ₹54600 जप्त भी किए ।

इस संपूर्ण कार्रवाई में साइबर क्राइम ब्रांच प्रभारी दिनेश शर्मा धीरज सिंह राठौर राम सिंह गौर थाना प्रभारी नौगांव भागचन्द तंवर और थाना प्रभारी टांडा विजय वास्केल का महत्वपूर्ण योगदान रहा

ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए धार से अमर वर्मा की रिपोर्ट

https://youtu.be/WDy_wAYJgf4

About The Author

By jansetu