जनपद सभागार में हुई बैठक विकास रथ यात्रा पहुंचेगी गांव गांव जनता की समस्याओं का किया जाएगा हल

कई विभाग के अधिकारी रहे नदारद

बदनावर। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले भाजपा सरकार का विकास रथ विधानसभा के प्रत्येक गांव में पहुंचकर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा आम लोगों को देंगे। पूर्व में कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी उसी की तर्ज पर भाजपा सरकार विकास यात्रा निकालने जा रही है। जिसकी शुरुआत 5 फरवरी को पश्चिम क्षेत्र के ग्राम बोरदा से की जाएगी। कार्यक्रम में उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव रथ को झंडी दिखाकर शुरुआत करेंगे वही पर सभा भी होगी। यात्रा बदनावर विधानसभा में 14 दिन में 171 गांव, धार विधानसभा के 5 दीन में 55 गांव एवं नगर परिषद बदनावर में 1 दिन भ्रमण करेगी। आदिवासी नृत्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हुए रथ के साथ चलेंगे। एसडीएम मेघा पवार ने बताया कि यात्रा प्रतिदिन किन-किन गांव में जाएगी कितने किलोमीटर सफर तय करें कहां रुकेगी भोजन व्यवस्था आदि सारी तैयारियां की जा रहि है। विकास कार्यों के गांव-गांव लोकार्पण एवं भूमि पूजन भी किए जाएंगे। प्रतिदिन सुबह 7 बजे से यात्रा शुरू होगी एवं शाम को 6 ग्राम पंचायत में इसका समापन किया जाएगा। इस आयोजन के साथ-साथ वृक्षारोपण, दिव्यांगों की समस्या हेतु कैंप, राजस्व संबंधित समस्याओं का निराकरण हेतु कैंप एवं अन्य विभागों के प्रकरण का स्थानीय स्तर पर ही निराकरण किया जा सकता है उन्हें प्राथमिकता से निपटाया जाएगा। इसके साथ ही प्रतिदिन खेलकूद की गतिविधियां, सांस्कृतिक आयोजन, रस्साकशी, कबड्डी, खो खो, भगोरिया डांस, एवं अन्य स्थानीय खेल भी आयोजित किए जाएंगे

तहसीलदार अजमेर सिंह गौड़ ने बताया कि सभी विभाग प्रमुखों को बुलाकर विकास कार्यों की जानकारी मांगी गई है, उक्त जानकारी 3 फरवरी तक कार्यालय में उपलब्ध कराना है। बदनावर विधानसभा के जिन जिन गांव में जिन जिन योजनाओं में विकास कार्य करवाए हैं उन सभी का लेखा-जोख आम लोगो के बिच रखा जाएगा एवं गांव में हुए विकास कार्यों को जनता के बीच वाचन किया जाएगा।
सीओ राजेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के अंतर्गत पट्टे वितरित किए जाएंगे स्वामित्व योजना एवं अन्य योजनाओं में दिए गए लाभ को भी लोगों के बीच बताया जाएगा, इस विकास यात्रा में सबसे महत्वपूर्ण चीज यह रहेगी कि प्रत्येक विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी यात्रा के साथ गांव गाव पहुंच कर लोगों की समस्याओं को सुनकर वही निपटारा भी कर देंगे प्रधानमंत्री आवास, संबल योजना, आयुष्मान, मनरेगा, स्कूल आंगनवाड़ी, स्वच्छता, आदि मामले प्राथमिकता से निपटाने का कार्य किया जाएगा।

कई विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे विकास यात्रा की बैठक में

मध्य प्रदेश सरकार विकास यात्रा को लेकर कई दिनों से तैयारी कर रहा हैं इस यात्रा को लेकर बैठक के लिए विभागिय अधिकारियों को 1 दिन पहले ही सूचना कर दी गई थी पर कई विभागों के सक्षम अधिकारीयो ने इस बैठक को लेकर अपनी रुचि नहीं दिखाई एवं बैठक में भी नहीं पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग, जल जीवन मिशन, जन अभियान परिषद, वन विभाग एवं कई अन्य विभाग के भी मुख्य अधिकारी नहीं पहुंचे जिसे तहसीलदार अजमेर सिंह गौड़ ने फोन पर सूचना करके बुलाया पर फिर भी वह बहाना करते दिखाई दिए एवं छोटे कर्मचारियों को पहुंचा कर इतिश्री कर लिया।
इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष मीना यादव, जनपद अध्यक्ष आशा कुमार सोलंकी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह सोलंकी, नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पवार, शेखर यादव, राजेंद्र सराफ, प्रेस क्लब सचिव नवीन चौहान, विद्युत विभाग से विकास कुमार सिंह, राजू कोठे, सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ग्लोबल इंडिया टीवी संवाददाता बदनावर से लोधा शिव शंकर रिंगनोदिया की रिपोर्ट

By jansetu