ग्राम रूपाखेड़ी में दिनदहाड़े दुकानदार पर हुआ फायर

माकडौन थाना क्षेत्र के रुपाखेड़ी से जहाँ माकड़ौन रोड पर स्थित एक किराने की दुकान पर आरोपियों ने पैसे की वसूली को लेकर मारपीट की तथा दुकानदार पर कट्टे से फायर किया जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।
नगर निरीक्षक केके तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि रूपा खेड़ी के माकड़ौन रोड पर फरियादी अर्जुन पिता रामचंद्र चौधरी उम्र 32 वर्ष की किराने की दुकान है जिस पर आरोपियों द्वारा जाकर सिगरेट मांगी गई तथा सिगरेट के पैसे मांगने पर आरोपियों ने दुकानदार से ₹5000 मांगे इस बात को लेक आरोपियों व फरियादि में मारपीट हुई ।इसके बाद आरोपी वहां से चले गए तथा वापस लौट कर टू व्हीलर वाहन पर से दुकानदार पर कट्टे से फायर कर दिया। जैसे ही आरोपियों ने फायर किया दुकानदार अर्जुन नीचे झुक गया ,अगर अर्जुन नीचे नहीं झुकता तो सीधा फायर अर्जुन को लगता। इस संबंध में हमारे सूत्रों का कहना है कि पुलिस द्वारा 7 नामजद आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया गया है तथा सातों आरोपियों को राउंडअप किया गया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों के साथ हथियार की तलाश की जा रही है दोपहर तक पुलिस मामले का खुलासा करेगी।

माकडौन तहसील संवाददाता ललित परमार की रिपोर्ट

 

By jansetu