कन्या महाविद्यालय में उपभोक्ता जागरुकता पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन
शासकीय कन्या महाविद्यालय में विश्व बैंक परियेाजना अन्तर्गत विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सुशील फडके ने की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय सारंगपुर से पधारे डॉ. दिलीप गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों को उपभोक्ताओं के अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी देते हुए विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से उपभोक्ताओं के अधिकारों से परिचित करवाया साथ ही अपने कर्तव्यों का भान भी करवाया। उन्होनें विद्यार्थियों को प्रत्येक वस्तु एवं सेवा के क्रय पर बिल अनिवार्य रुप से लेने हेतु प्रेरित किया तथा बताया कि बिना बिल के सामान क्रय कर हम न सिर्फ अपना अहित करते हैं अपितु समाज एवं शासन को भी नुकसान पहुचातें है साथ ही व्यापारी को अनुचित एवं अनैतिक आचरण करने हेतु प्रेरित करते हैं। यदि हमारे पास वस्तु/सेवा का बिल होगा तो हम आसानी से उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज करवाकर अपने लिए न्याय प्राप्त कर सकते हैं।डॉ.गुप्ता ने जिला आयोग, राज्य आयोग एव राष्ट्रीय आयोग के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए इन आयोगो के क्षेत्राधिकार एवं शिकायत दर्ज करने की प्रणाली से भी विद्यार्थियों को परिचित करवाया । कार्यक्रम के माध्यम से उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 एवं 2019 के विविध प्रावधानों से विद्यार्थी परिचित हुए साथ ही उनकी विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान भी इस कार्यक्रम के माध्यम से हो पाया।अतिथि परिचय एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ. रामेश्वर गुप्ता ने किया तथा डॉ. नरेन्द्र तिवारी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ तथा लगभग 150 छात्राओं ने भाग लिया
प्राचार्य
शासकीय कन्या महाविद्यालय, धार