एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेंस के साथ स्कूल बच्चों को सिखाई जा रही फायर माॅकड्रिल
झाबुआ जिले में शासन द्वारा दिए गए निर्देश के पालन मे डिस्ट्रीक्ट कमांडेंट होमगार्ड झाबुआ शशिधर पिल्लई के निर्देशन में होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस वालेंटियर्स एसडीआरएफ की टीम द्वारा कन्या परिसर रामा, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामा, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामा के छात्र-छात्राओं को फायर ड्रिल तथा आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षक गण तथा कार्यालयीन स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे उक्त प्रशिक्षण में आग से बचाव और सुरक्षा के उपाय, घरेलू गैस रिसाव होने पर किसी तरह की दुर्घटना को रोकने, पानी में डूबे व्यक्ति को बचाने की विधीयो व उसे किस तरह प्रथमोपचार दिया जाता है तथा भूकंप आने पर किस तरह अपनी जान बचाए, घायल व्यक्ति को ले जाने की इमरजेंसी मेथड्स के साथ प्रथमोपचार का भी डेमो दिखाकर समझाइश दी गई
झाबुआ से ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए संदीप खत्री की रिपोर्ट