बैनर, तख्ती, पोस्टर के माध्यम यातायात नियमों के पालन की अपील की

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर श्री महेश चंद जैन के निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर द्वारा आमजनमानस को सड़क सुरक्षा नियमो के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु एवं घायलों की संख्या में कमी लाये जाने के लिए यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर द्वारा दिनांक 11.01.2023 से 17.01.2023 तक ” सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह ” का आयोजन किया जा रहा है ।

इसी कड़ी में आज दिनांक 16 जनवरी 2023 को यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर ने हेलमेट बाइक रैली का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ( यातायात प्रबंधन) श्री अनिल कुमार पाटीदार जी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस रैली में बाइकर्स का उत्साहवर्धन करने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त श्री सुनील शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त श्री अरविंद तिवारी मौजूद रहे। रैली का नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्त श्री अजित सिंह चौहान, थाना प्रभारी यातायात श्री दिलीप सिंह परिहार ने किया। यातायात प्रबंधन पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी के साथ -साथ यातायात प्रबंधन मित्र , बाईकर्स क्लब, महिला राइडर्स, स्वंय सेवी संस्थाये एवं जिम्मेदार नागरिक सहित लगभग 300 बाइकर्स सम्मिलित हुए। हेलमेट बाइक रैली पलासिया चौराहा से चलकर व्हाईट चर्च, टॉवर चौराहा, कलेक्ट्रेट, राजवाड़ा, रीगल सर्कल होते हुए पलासिया चौराहा सेल्फी पॉइंट पर पहुँची। बाइकर्स ने पंपलेट एवं तथ्यों के माध्यम से अन्य वाहन चालकों से अपील की कि वे दोपहिया पर हो सवार तो हेलमेट पहने, चार पहिया में सवार हो तो सीट बेल्ट लगाए, तेज गति से वाहन नहीं चलाये, अनावश्यक हॉर्न नहीं बजायें, रेड लाइट का पालन करें, वाहन चलाते मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करे आदि संदेशों की तख्तिया लिए यातायात नियमो के पालन की अपील की गई। यातायात प्रबंधन पुलिस ने हेलमेट बाइक रैली को सफल बनाने के लिए सम्मिलित सभी जिम्मेदार प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर सराहना की। यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता संदेश आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए नित नए कार्यक्रम किए जा रहे है। नागरिको से यातायात नियमो का पालन करने की अपील की जा रही है।

कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात नियमो का पालन करें, सावधानी से वाहन चलायें, स्वयं सुरक्षित रहे व दुसरो को सुरक्षित रखें।।

By jansetu