यातायात पुलिस द्वारा किया जा रहा लगातार मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई
तीन सवारी चलने वाले 08 एवं अवैधानिक रूप से नो पार्किंग में खड़े 07 वाहन चालकों पर मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया मोटर यान अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कुल 29 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए कुल ₹18900 शमन शुल्क लिया गया

यातायात व्यवस्था में सुधार लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर यातायात पुलिस द्वारा लगातार कारवाही किया जा रहा है इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 29 वाहनों पर मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई जिसमें मोटरसाइकिल में तीन सवारी चलने वाले 8 वाहन चालको से ₹24 बिना रिफ्लेक्टर के वाहन चलाते पाए जाने पर 6 वाहन के चालको से अट्ठारह सौ रुपए अवैधानिक रूप से नो पार्किंग में वहां खड़ी करने वाले सातवाहन के चालकों से ₹21000 मौके पर वहां से संबंधित कागजात पेश नहीं करने वाले दो वाहनों के चालकों से ₹600 आदेशों की अवहेलना करने वाले एक वाहन चालक से ₹500 वाहन में बिना नंबर प्लेट स्पष्ट लिखे दो वाहन चालकों से ₹600 वाहन पर हेड लाइट आधा काला नहीं होने के दो वाहन चालक वाहन के चालको से ₹600 मालवाहक वाहन में सवारी बैठा है एक वाहन के चालक से ₹300 कार्रवाई कर समन शुल्क वसूल किया गया वाहन चालकों को भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने भविष्य में तीन सवारी नहीं चलने अपने मकान के आगे पीछे रिफ्लेक्टर लगाने निर्धारित पार्किंग स्थल में ही अपने वाहन को खड़ी करने अपने वाहन का कागजात साथ रखने चलने की समझाइश दी जा रही है

ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए चांपा से ओमकार सिंह चंदेल की रिपोर्ट 

About The Author

By jansetu