मोहनलाल बने सरदारपुर के केजरीवाल

सरदारपुर – सरदारपुर नगर परिषद चुनाव में मोहनलाल बने सरदारपुर के केजरीवाल | नगर परिषद चुनाव में वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक 62 उम्मीदवार पार्षद पद के लिए मैदान में जिसमें मोहन लाल यादव ने अपने ही परिवार के पांच नामांकन दाखिल किए जिसमें वार्ड क्रमांक एक में श्रीमती निर्मला गोकुल यादव वार्ड क्रमांक 2 में मोहन लाल यादव व उनके पुत्र गोकुल यादव वार्ड क्रमांक 3 में श्रीमती शांति बाई मोहन लाल यादव वार्ड क्रमांक 6 में नवीन मोहन लाल यादव ने पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिल किया | आज दिनांक 7 जनवरी 2023 को एसडीएम कार्यालय में नामांकन समीक्षा बैठक में सभी नामांकन फार्म विधि सम्मत होने से मान्य किए गए | मोहन लाल यादव ने दोनों पार्टी की कांग्रेस व भाजपा की नींद हराम कर रखी है नगर में चर्चा है कि मोहनलाल बने केजरीवाल

कौन है मोहनलाल?

नगर परिषद सरदारपुर का जब गठन हुआ तब 1995 वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद रहे हैं तथा इनकी पत्नी श्रीमती शांति बाई मोहन लाल यादव वार्ड क्रमांक 3 में 2005 में पार्षद बनी | सरदारपुर में उनकी कई सौगात दिखाई दे रही है सरदारपुर बस स्टैंड पर अग्रवाल धर्मशाला को सरकारी बनाने में इनकी अहम भूमिका रही | सूचना के अधिकार में सभी कार्यालयों में मोहन लाल यादव की जन चर्चा बनी हुई रहती है | सरदारपुर के प्रेस क्लब के अध्यक्ष भी मोहन लाल यादव निर्विरोध बने है | सरदारपुर में गुप्ता धर्मशाला को शासकीय घोषित कराने में मोहन लाल यादव की अहम भूमिका रही व नगर परिषद सरदारपुर की 277 बीघा भूमि व सरदारपुर जिला की 1471 बीघा शासकीय भूमि घोटाले के सूत्रधार भी मोहन लाल यादव रहे | गवली पूरा में प्राथमिक विद्यालय इनके अध्यक्ष के कार्यकाल में बनी | गवली पुरा को कीचड़ मुक्त व नेता युक्त बनाने में अहम भूमिका रही अब गवली पुरा में नेता ही नेता दिखाई दे रहे हैं

About The Author

By jansetu