इन दिनों चोरों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं जहां वे कई रिहायशी इलाकों में धावा बोलते हैं तो कहीं मंदिरों में चोरी को अंजाम देते जा रहे हैं आज एक ऐसा ही मामला बदनावर तहसील के ग्राम पलवाड़ा में हुआ जहां पर चोरों ने तड़के सुबह अंबे माता के मंदिर में चोरी को अंजाम दिया जिसकी ग्रामीणों द्वारा कानून थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई

आपको बता दें कि कानवन थाना अंतर्गत ग्राम पलवाड़ा में पाटीदार समाज के अंबिका माता मंदिर में चोरों ने धावा बोलकर चांदी के छत्र, माताजी के गले से मंगलसूत्र और सोने की चैन पर हाथ साफ करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं।

ग्राम पलवाड़ा के कवरलाल कामदार और अर्जुन पाटीदार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सुबह 5:30 बजे मंदिर का पुजारी नहाने गया उस दौरान कुछ अज्ञात बदमाश मंदिर में घुसे और चांदी का छत्र माताजी के गले से मंगलसूत्र और सोने की चेन चुरा कर ले गए जब पुजारी नहाकर आधे घंटे में लौटा तब उसे इस घटना का पता चला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर मामला दर्ज कर लिया है।

अंबिका माता के मंदिर में चोरी होने से ग्रामीण जनता में काफी असंतोष देखा गया।

ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए धार से जितेंद्र वर्मा की रिपोर्ट

By jansetu