कलेक्टर श्री प्रसाद ने राजस्व निरीक्षक को किया निलंबित

कटनी ( 30 जनवरी )-कलेक्टर अवि प्रसाद ने उच्च न्यायालय में प्रचलित एक मामले में गलत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने वाले बरही के राजस्व निरीक्षक महेंद्र द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी आदेश में निलंबित राजस्व निरीक्षक का मुख्यालय तहसील कार्यालय विजयराघवगढ़ निर्धारित किया गया है। साथ ही लंबित राजस्व निरीक्षक श्री द्विवेदी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता भी देय होगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

विदित हो कि राजस्व निरीक्षक श्री द्विवेदी ने उच्च न्यायालय में प्रचलित एक रिट पिटीशन में ग्राम बरही स्थित भूमि खसरा नंबर 52/1, खसरा नंबर 198/1, खसरा नंबर 671/1 एवं खसरा नंबर 450/1 के संबंध में तहसीलदार बरही को गलत प्रतिवेदन दिया, जिससे उच्च न्यायालय मे जवाब प्रस्तुत करने में विलंब हुआ। कलेक्टर श्री प्रसाद ने राजस्व निरीक्षक के इस कृत्य को गंभीर लापरवाही मानते हुए निलंबन की कार्यवाही की है।

ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए कटनी से जिला ब्यूरो राजेश केवट की रिपोर्ट

 

About The Author

By jansetu