अवैध शराब बिक्री करने वालों पर की जा रही है लगातार कार्रवाई

किराना दुकान की आड़ में बिक्री हेतु अवैध शराब रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में मूलमुला पुलिस को मिली सफलता
एंकर,, आरोपी के कब्जे से 35 पाव देसी प्लेन मदिरा किया गया जब आरोपी कुमार गौरव उर्फ डाकू निवासी मुरली डी के विरुद्ध धारा 342 अपकारी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई दिनांक 28 से 23 को ग्राम मुरली डी निवासी कुमार गौरव उर्फ को अपने किराना दुकान में शराब रखकर बिक्री करने की सूचना पुलिस को प्राप्त होने पर मूलमुला पुलिस द्वारा तत्काल दबिश देकर आरोपी कुमार गौरव उर्फ उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम मुरली डी के कब्जे से 359 देसी प्लेन शराब प्रत्येक में 180ml भरी हुई कुल जुमला शराब 300 लीटर ₹28 बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है

ग्लोबल इंडिया टीवी  के लिए चांपा  से ओंकार सिंह की रिपोर्ट

About The Author

By jansetu