नागदा साई धाम ग्रुप की नवीन कार्यकारिणी का गठन साईं मंदिर नागदा में किया गया
नागदा साई धाम ग्रुप की नवीन कार्यकारिणी का गठन
साईं मंदिर नागदा में किया गया
बैठक में सर्वानुमति से श्री जगदीश भाटी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
तो वही उपाध्यक्ष श्री लोकेश जैनटी बने।
कोषाध्यक्ष श्री राहुल सांखला सह सचिव श्री तिलक राज सिंह राठौर सह सचिव लोकेश जी बाफना सोशल मीडिया प्रभारी श्री सोमेश्वर सोलंकी को बनाया गया ।
संरक्षक के पद पर श्री संतोष मोदी श्री मांगीलाल राठौड़ श्री रमेश चंद्र शर्मा श्री गोपाल सिंह राठौड़ श्री महेश जायसवाल विजेंद्र सिंह डोडिया को नियुक्त किया गया।
साईं धाम ग्रुप के संस्थापक श्री मनोज कोठारी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष भी 7 फरवरी 2023 को मंगलवार को बाबा की पालकी यात्रा नगर भ्रमण पर निकलेगी और 8 फरवरी 2023 को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा
बैठक में साईं धाम ग्रुप के सदस्य सुरेश जाखड़ राजेंद्र सर जगदीश राव संतोष पेंटर भूपेंद्र बापू महेंद्र सर मुकेश जयसवाल ने सभी साथियों को बधाई दी।
जगदीश भाटी के अध्यक्ष बनने पर साईं भक्तों में खुशी का माहौल देखा गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में साईं मंदिर में साईं भक्त मौजूद रहे।
शिव शंकर रिंगनोदिया की रिपोर्ट