बदनावर। पेटलावद रोड स्थित खेल स्टेडियम में मार्निंग साईनर्स क्लब के तत्वाधान में ओपन टेनिस बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
बदनावर। पेटलावद रोड स्थित खेल स्टेडियम में मार्निंग साईनर्स क्लब के तत्वाधान में ओपन टेनिस बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री शरद सिंह सिसोदिया ने फीता काटकर ओपन टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग ले रही है पहले दिन 8 टीमों के बीच मुकाबला हुआ। प्रतियोगिता मे बामनसुता, बखतगढ़, बडनगर, चिरोला, जाफला, पीरझलार झलारिया आदि विभिन्न शहरों की टीम ने भाग लिया है। अतिथियों ने क्रिकेट के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री शरद सिंह सिसोदिया की ओर से 21,000 रखा गया। द्वितीय पुरस्कार मानवेंद्र सिंह पवार मोंटी बना की ओर से 11,111रूपये रखा गया। मैन ऑफ द सीरीज मैन आफ द मैच फाइनल विजेता एवं उपविजेता ट्रॉफी लगातार 3 विकेट लेने पर लगातार छह छक्के लगाने पर लगातार छह चौके लगाने पर व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लड्ढा , रामेश्वर भगोरा, मलिश रेडी, शीतल रावल, शैलेंद्र सोलंकी, अजय चौहान, जयदीप सिंह पवार जिमी बना, रवि, पंकज मुनिया, आदित्य गोस्वामी, विशाल चौहान मुस्तफा आदि उपस्थित रहे। जानकारी कांग्रेस मिडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने दी